अवैध खनन पर लगातार शिकंजा….. 7 दिनों में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई…. कई वाहन और मशीनें जब्त…..

बिलासपुर–खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर के निर्देशों और उप संचालक खनिज के नेतृत्व में विभागीय टीमों ने जिले के कई इलाकों में ज़ोरदार अभियान चलाते हुए 1 से 7 दिसंबर 2025 के बीच बड़ी संख्या में वाहनों और मशीनरी को जप्त किया। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और इस पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

1 दिसंबर 2025 – मटियारी में शुरुआती कार्रवाई

अभियान की शुरुआत ही मटियारी से की गई, जहाँ टीम को मुरुम के अवैध परिवहन की सूचना मिली। तत्काल दबिश देकर एक हाइवा वाहन को पकड़ा गया जो बिना रॉयल्टी और अनुमति के मुरुम ढो रहा था। वाहन को सीपत थाना भेज दिया गया और खनिज विभाग ने परिवहन से जुड़े सभी नियमों की जांच प्रक्रिया प्रारंभ की।

3 दिसंबर 2025 – लमेर में कड़ी निगरानी का असर

लमेर क्षेत्र में रेत माफिया की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए खनिज विभाग ने अपनी निगरानी और तेज की। इसी दौरान रेत से भरा एक हाइवा संदिग्ध हालत में मिला। चालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते वाहन को तुरंत जब्त कर थाना कोनी में जमा कराया गया। रात के समय रेत की तस्करी की शिकायतें लगातार मिलने पर यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

आमागोहान में बड़ी कार्रवाई – मशीनरी भी जब्त

आमागोहान क्षेत्र में लंबे समय से मुरुम के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक चैन माउंटेन (खनन मशीन) और दो हाइवा वाहनों को पकड़ा। मशीनरी को मौके पर सील कर दिया गया, जबकि वाहनों को चालकों की अभिरक्षा में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। इस कार्रवाई ने इस क्षेत्र में सक्रिय खनन गिरोहों को बड़ा झटका दिया है।

6 दिसंबर 2025 – लमेर में फिर से अवैध रेत परिवहन का खुलासा

लगातार शिकायतों और निगरानी के दौरान विभागीय टीम ने लमेर में एक ही दिन तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा। सभी ट्रॉली को थाना कोनी में जमा कराया गया। रेत माफिया के नेटवर्क पर नजर रखते हुए विभाग ने बताया कि ये वाहन रात के समय विभिन्न जगहों में रेत सप्लाई करते पाए गए थे।

7 दिसंबर 2025 – निरतु से नई जानकारी उजागर

निरतु क्षेत्र में टीम ने एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा और थाना सकरी की सुपुर्दगी में दिया। निरीक्षण के दौरान टीम को आसपास नए अवैध उत्खनन बिंदु भी मिले, जहाँ बड़े पैमाने पर रेत निकासी के संकेत मिले थे। विभाग अब इन नए बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

अवैध रैंप ध्वस्तीकरण – बड़ा कदम

निरतु, लोखड़ी, पाठबाबा और धुरिपारा क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए कई रैंपों को विभाग ने मशीनरी की मदद से तोड़कर ध्वस्त किया। ये रैंप नदी तटों को नुकसान पहुँचाते हुए अवैध खनन को आसान बना रहे थे। इनके टूटने से खनन माफिया की गतिविधियों पर बड़ी रोक लगने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button