
व्यापार विहार में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल……आधा घंटे से अधिक चला हंगामा, पुलिस की अनुपस्थिति पर उठे सवाल…..
बिलासपुर–तारबहार थाना क्षेत्र के व्यापार विहार में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार युवक पर आरोप है कि वह कई दुकानों से सामान खरीदकर फर्जी चेक देकर गायब हो जाता था। इसी बात से नाराज़ कुछ लोगों ने आज उसे मौके पर पकड़कर सार्वजनिक रूप से मारपीट की।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि भीड़ द्वारा न्याय किए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। यदि युवक पर कोई आरोप था, तो कानूनी तरीका अपनाते हुए उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था, न कि सड़क पर उसकी पिटाई की जाती।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि यह पूरा हंगामा आधा घंटे से अधिक चलता रहा, लेकिन मौके पर तारबहार पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस की गैर-मौजूदगी ने गश्त व्यवस्था और तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुछ दिन पहले भी व्यापार विहार स्थित शराब दुकान के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई युवक आपस में भिड़ते दिखे थे। उस मामले में भी वीडियो में कई लोगों के होने के बावजूद पुलिस द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति पर कार्रवाई किए जाने पर सवाल उठे थे।
स्थानीय लोगों और मीडिया जगत में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि तारबहार थाना प्रभारी का व्यवहार सार्वजनिक अपेक्षाओं से मेल नहीं खाता। कई पत्रकारों का कहना है कि किसी भी जानकारी के लिए फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं किए जाते, और सामने मिलने पर भी बातचीत से बचने या टालने की प्रवृत्ति देखी गई है। जनता के सेवक कहे जाने वाले अधिकारी यदि संवाद से ही दूरी बना लें, तो लोग स्वाभाविक रूप से असंतोष व्यक्त करते हैं।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएँ क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती और पहले की घटनाओं में कड़ी कार्रवाई होती, तो शायद ऐसी स्थितियों को रोका जा सकता था।
व्यापार विहार जैसा व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र बार-बार मारपीट की घटनाओं का केन्द्र बन रहा है—और यह पुलिस प्रशासन के लिए साफ संकेत है कि अब सख्त, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई बेहद जरूरी है।




