GM मोटर्स तिफरा में मजदूर की करंट से मौत…..प्रबंधन की लापरवाही साबित…. सिरगिट्टी पुलिस ने 5 महीने बाद FIR दर्ज की… अब सवाल उठ रहे हैं व्यवस्था पर

बिलासपुर–तिफरा स्थित GM मोटर्स में काम के दौरान करंट लगने से मजदूर श्यामू दाहिरे (30 वर्ष) की मौत हुई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना 26 जुलाई 2025 की होते हुए भी FIR 10 दिसंबर 2025 को दर्ज की गई।
लगभग 5 महीने बाद कार्रवाई होने से पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मर्ग जांच के बाद यह साफ हुआ कि मृतक से बिना बिजली बंद किए, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के, जोखिम भरा काम करवाया गया था। प्रबंधन की इस घोर लापरवाही के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि संस्थान के प्रबंधक मनीष कुमार और गौतम कुमार राकेश ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की, जिसके आधार पर उनके खिलाफ धारा 106(1) व 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अस्पताल मेमो और साइट रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हुआ कि मृतक को Arpa Medicity Hospital लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर भी इतने गंभीर मामले में FIR बनने में महीनों लग जाना स्वाभाविक रूप से कई सवाल खड़े करता है —
क्या जांच सोती रही?
क्या प्रबंधन का प्रभाव भारी रहा?
या फिर मजदूर की मौत प्रशासन के लिए सिर्फ एक नंबर बनकर रह गई?

पुलिस अब मामले की विवेचना में जुटी है, लेकिन देर से दर्ज हुई FIR ने पूरे सिस्टम की संवेदनहीनता को सामने ला दिया है।

Related Articles

Back to top button