
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातें, 2 दिन में सामने आए 4 मामले – पुलिस सतर्कता पर उठे सवाल
बिलासपुर– सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सिर्फ दो दिनों में चार अलग–अलग मामलों के सामने आने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और पुलिस की गश्त व रोकथाम व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पहला मामला बृहस्पति बाजार का है, जहां एक रिटायर्ड कर्मचारी की होंडा एक्टिवा (क्र. CG10W4984) अज्ञात चोर उठा ले गया। पीड़ित कुछ ही मिनटों के लिए सब्जी खरीदने गया था, लौटने पर स्कूटी गायब मिली। कई दिनों की तलाश के बाद उसने सिविल लाइन्स थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरी वारदात नर्मदा नगर स्थित एक अधिवक्ता के सूने मकान में हुई, जहां चोरों ने तीन अलमारियों के लॉकर तोड़कर करीब 65 हजार रुपये की नकदी, चांदी का सिक्का, कपड़े और CCTV का DVR व हार्ड डिस्क चोरी कर लिया। घटना का पता सुबह सफाई कर्मचारी ने लगाया।
तीसरी घटना देवेंद्र नगर, अमेरी रोड के एक खाली पड़े घर में हुई। चोरों ने छत से सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया और सोने–चांदी के आभूषण, नकदी तथा करीब 1.25 लाख रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। यहां तक कि चोर आधार कार्ड भी साथ ले गए।
चौथा मामला 36 मॉल स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर का है, जहां लंबे समय से चल रही चोरी की वारदातें अंततः उजागर हो गईं। स्टोर कर्मचारी प्रकाश मनहर को कई महीनों से हाई वैल्यू उत्पाद चोरी करते हुए CCTV में पकड़ा गया। लगभग 1.5 लाख रुपये की चोरी की पुष्टि पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने सिविल लाइन्स पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दो दिनों में चार चोरियां होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। वहीं पुलिस सभी मामलों में जांच जारी होने की बात कह रही है।




