
शिक्षा मंत्री की संभागीय बैठक में फटकार से बीईओ हुए बेहोश…..जानिए क्या पूरा मामला….
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एक दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर रहे।इस प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंथन सभा कक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।इस बैठक के दौरान जिले के शिक्षा ब्लॉक अधिकारी बेहोश होकर गिर गए।यह घटना तब हुई जब शिक्षा मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव अलग अलग विषयों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे।तभी अटैचमेंट मुद्दे पर पूछताछ के दौरान कोटा के बीईओ एन.के. मिश्रा पर मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी सुनते ही बीईओ का BP बढ़ा, कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गए।इस घटना के बाद पूरे बैठक कक्ष में अफरा-तफरी के माहौल निर्मित हो गया।इसी बीच इनको बाहर लाया गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल ले जाने के बाद फिलहाल इनकी स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है।इस पूरे घटनाक्रम में बैठक कुछ देर के लिए रोक दी गई थी।




