जमीन विवाद में धारदार टंगली से हत्या…. सकरी पुलिस ने चंद घंटे में तीन आरोपी दबोचे….

बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठीखुर्द में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 48 वर्षीय मनबोध यादव की धारदार टंगली से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ…

प्रार्थी मयंक यादव ने 11 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता मनबोध यादव का खून से लथपथ शव भैराबांधा तालाब के पास पड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मर्ग दर्ज कर अपराध क्र. 956/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत केस पंजीबद्ध किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाई गई। चंद घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार तीनों आरोपी ग्राम चोरभट्ठीखुर्द के निवासी हैं और प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया है।

ऑपरेशन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के निर्देशन में सउनि सुरेंद्र तिवारी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री एवं पवन बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम—

1. गौतमचंद साहू (33 वर्ष)
2. गुलाबचंद साहू (30 वर्ष)
3. अजय ध्रुव (22 वर्ष)

Related Articles

Back to top button