कान की बाली और नौकरी का झांसा देकर युवती से गैंगरेप….. दो महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार…..न्यायिक रिमांड पर भेजे…

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय युवती को कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का लालच देकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। इस जघन्य अपराध में दो पुरुषों के साथ दो महिलाओं की भी संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं और वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती थी। 31 अक्टूबर 2025 की शाम जब युवती गांव के बड़े तालाब के पास थी, तभी आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा।

आरोपियों ने युवती को गहने, कपड़े और सक्ती में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उनके झांसे में आकर युवती बाइक पर बैठ गई। पहले उसे झुलकदम गांव में लक्ष्मी महंत के घर ले जाया गया, जहां करीब एक घंटे तक रोके रखा गया। इसके बाद काम दिलाने के बहाने उसे ग्राम डोंडकी स्थित धनकुंवर यादव के घर पहुंचाया गया।

रात में आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला ने युवती को कमरे में बंद कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं लक्ष्मी महंत और धनकुंवर यादव ने अपने-अपने घर में पीड़िता को रखकर इस अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है।

थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप निराला (22), झनकेश्वर चंद्रा (37), लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान (32) और धनकुंवर यादव (45) शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button