
सरकंडा में भीषण सड़क हादसा…. रामा ग्रीन सिटी के पास खड़े ट्रक से जा टकराई कार, घायलों को भेजा गया अस्पताल….
बिलासपुर–शहर के।सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत रामा ग्रीन सिटी के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार इग्रिश कार जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयरबैग मौके पर ही फट गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के झटके से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक समेत उसके साथ बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बिना देर किए घायलों को कार से बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार और संभवतः लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




