
सफाई व्यवस्था देखने सुबह फील्ड पर निकले जोन कमिश्नर–निगम कमिश्नर…. राजस्व वसूली को अभियान बनाएं,लापरवाही बर्दाश्त नही…..सड़क और मरम्मत कार्यों की माॅनिटरिंग लगातार करें…..अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई करें……हाईटेक बस स्टैंड और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी किया निरीक्षण……
बिलासपुर- सभी जोन कमिश्नर रोजाना सुबह फील्ड में रहकर सफाई कार्यों की माॅनिटरिंग करें साथ ही सफाई कार्यों की जियो टैगिंग फोटो शेयर करें। उक्त निर्देश नवपदस्थ निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने दृष्टी सभाकक्ष में सभी जोन कमिश्नरों की बैठक में दिए।

सोमवार को दृष्टी सभाकक्ष में निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने सभी जोन कमिश्नरों की बैठक ली। बैठक में निगम कमिश्नर ने कहा कि राजस्व वसूली को अभियान की तरह करते हुए लक्ष्य को पूरा करें,बड़े बकायादारों से वसूली करें। राजस्व वसूली को लेकर साप्ताहिक लक्ष्य तय करें,इसके अलावा निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने कहा कि राजस्व वसूली की सभी जोन स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी।
बैठक में निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा शहर में अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें विशेषकर शासकीय संपत्तियों में बिना अनुमति के पांपलेट लगाने वालों के खिलाफ करें। बैठक में निगम कमिश्नर ने जोन कमिश्नरों और स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थान जिसमें बस स्टैंड,सब्जी बाजार,चौक चौराहों,गार्डन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सड़क मरम्मत और गड्ढों के मरम्मत कार्यों की भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हाईटेक बस स्टैंड का निरीक्षण
निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने सोमवार को तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड का निरीक्षण किया।इस दौरान परिसर में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इसके अलावा बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं से संबंधित आवश्यकतानुसार सिविल कार्यों के प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए है। निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने बस स्टैंड परिसर का पूरा मुआयना किया,इस दौरान व्यापारियों एवं यात्रियों से चर्चा भी किए। स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित तारबाहर स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निगम कमिश्नर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान निगम कमिश्नर ने आईटीएमएस की सभी प्रक्रियाओं को देखा।




