
भरनी के फार्म हाउस में सकरी पुलिस की रेड “55 हजार 6 सौ नगद सहित कुल पांच लाख 6 सौ का मशरूका जप्त….सात जुआरी गिरफ्तार…..
बिलासपुर–ऑपरेशन प्रहार के तहत सकरी पुलिस ने ताश पत्तियों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां पर सकरी पुलिस ने ताश की पत्ती के साथ नगद रकम और कई वाहन को जप्त किए।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल व सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने भरनी सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस में दबिश दी। मौके से ₹55,600 नगद, 2 एक्टिवा, 1 बुलेट, 7 मोबाइल सहित कुल ₹5,55,600 का मशरूका व ताश पत्तियां जब्त की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सकरी पुलिस व एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।



