
बिलासपुर में गूंजेगा ‘एकता कप’ का रोमांच, प्रेस क्लब और विधायक धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में हुआ भव्य शुभारंभ…..
बिलासपुर–खेल प्रेमियों के लिए बिलासपुर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शहर के सिरगिट्टी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में राज्य स्तरीय फ्लड लाइट ‘एकता कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ हो गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन स्पोर्ट्स क्लब, सिरगिट्टी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर की नामचीन क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की सबसे खास बात इसकी 1.21 लाख रुपये की आकर्षक इनामी राशि है, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। प्रतियोगिता अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जिससे उभरते और अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिल सके।

प्रेस क्लब ने मैदान में उतरकर किया शुभारंभ
टूर्नामेंट का शुभारंभ बेहद गरिमामय और यादगार रहा…..
प्रथम मैच का उद्घाटन बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, प्रेस क्लब की पूरी कार्यकारिणी, साथ ही पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा की उपस्थिति में किया गया। प्रेस क्लब से जुड़े वरिष्ठ और वर्तमान पदाधिकारियों की सहभागिता ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
विधायक धरमलाल कौशिक की मौजूदगी से बढ़ा आयोजन का कद…..
इस मौके पर बिल्हा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ सामाजिक एकता और अनुशासन को भी मजबूत करते हैं।
आयोजक मनोज दुबे की सक्रिय भूमिका…..
आयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए आयोजक एवं भाजपा नेता मनोज दुबे ने बताया कि ‘एकता कप’ का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को एक साझा मंच देना है। उन्होंने सभी टीमों, अतिथियों और प्रेस क्लब के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
7100 रुपये प्रवेश शुल्क, प्रदेशभर की टीमों की भागीदारी
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 7100 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमें फ्लड लाइट में खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबलों के जरिए क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
सिरगिट्टी क्षेत्र में शुरू हुआ यह आयोजन आने वाले दिनों में क्रिकेट के जुनून को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा।




