जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…..

बिलासपुर–सेजेस तारबाहर विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कौशिक नोडल सेजेस विद्यालय एवं बिलासपुर सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विशिष्ट अतिथि मुकेश पाण्डेय प्राचार्य शा. हाई स्कूल सिलतरा, रोहित कुमार भांगे एपीसी समग्र शिक्षा, अखिलेश तिवारी सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा, वासुदेव पांडे (URC बिल्हा (शहरी) एवं उषा चंद्रा प्राचार्य सेजेस तारबाहर के मार्गदर्शन में सफलतपूर्वक संपन्न हुआ।

सेजेस तारबाहर विद्यालय में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार एवं तार्किक क्षमता के विकास के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं सामान्य विज्ञान विषयों के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी विश्लेषणात्मक सोच, त्वरित निर्णय क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा एवं विषयगत ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों श्ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिज्ञासा, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास करती हैं। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों एवं आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button