भव्य डॉग शो से बिलासपुर बनेगा डॉग लवर्स का हब….

बिलासपुर–बिलासपुर केनाइन क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 15वाँ वार्षिक ऑल ब्रीड डॉग शो 1 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। त्रिवेणी भवन परिसर, व्यापार विहार में होने वाले इस आयोजन में देश-प्रदेश से चयनित एवं प्रशिक्षित विभिन्न नस्लों के डॉग्स हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के जजों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। यह आयोजन डॉग लवर्स के साथ-साथ प्रशिक्षण और नस्ल संरक्षण के प्रति जागरूकता का मंच बनेगा।

बिलासपुर केनाइन क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 15वें वार्षिक ऑल ब्रीड डॉग शो को लेकर उत्साह चरम पर है। आयोजन की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब सदस्यों ने बताया कि यह शो 1 फरवरी को त्रिवेणी भवन परिसर, व्यापार विहार, बिलासपुर में सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्रतिष्ठित डॉग शो में देश एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चयनित और प्रशिक्षित डॉग्स भाग लेंगे, जिनका मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी जजों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रुमिंग कंपटीशन और बेस्ट कपल डॉग कंपटीशन के लिए आकर्षक ट्रॉफियाँ रखी गई हैं, वहीं महिला एवं बाल हैंडलर्स के लिए विशेष उपहार भी दिए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है, जबकि स्पॉट रजिस्ट्रेशन 1000 रुपये में होगा। दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है, जिससे यह आयोजन आमजन के लिए भी खास आकर्षण बनेगा।

आयोजन करता…..

निवेदिता मोइत्रा प्रेसिडेंट, दीपक लालचंदानी उपाध्यक्ष, शान कुमार सचिव, विवेक यादव कोषाध्यक्ष, सोमनाथ चटर्जी सह कोषाध्यक्ष, सारंग दुबे प्रवक्ता, मोंटी सोनी, संतोष नायडू,संजय जोशी, आरसी मोइत्रा उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button