अरपा मैया मे लच्छनपुर से देवरीखुर्द तक हो रहे रेत उत्तखनन को बंद कराने हेतु अरपा अर्पण महाअभियान समिती द्वारा वाहन रैली 9 जनवरी को

अरपा मैया मे लच्छनपुर से देवरीखुर्द तक हो रहे रेत उत्तखनन को बंद कराने हेतु अरपा अर्पण महाअभियान समिती द्वारा वाहन रैली 9 जनवरी को प्रात: 9 बजे मॉ सर्वेश्वरी आश्रम के पास फेस3 से आरंभ होकर कोनी, लोधीपारा, शिवघाट, महामाया चौक , नेहरू चौक से कलेकटोरेट मे पहुँचकर ज्ञापन सौंपने के बाद समापन होगा ।

अरपा अर्पण महाअभियान समिती द्वारा लगातार विगत वर्षों से अरपा मैया मे हो रहे रेत उत्तखन (वैध-अवैध ) को बंद कराने हेतु सैकड़ों निवेदन पत्र के माध्यम से किया जा रहा है परन्तु आज दिनॉक तक शासन – प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है । ज्ञात हो की अरपा मैया मे रेत रहने से ही अरपा मैया मे जल संधारण की क्षमता बनी रहती है और जल स्तर ऊपर आता है । रेत ना रहने से प्रत्येक वर्ष की भॉती लाखों गैलन पानी बरसात मे शहर से बहकर शिवनाथ से होकर बह जाती है और शहरवासी पेयजल के फ़रवरी माह से ही त्राही त्राही करने लगते है । इस समिति ने
बिलासपुरवासीयो से निवेदन कर रहे है कि इस महाअभियान मे शामिल होकर मॉ अरपा के प्रती अपने कर्त्वय का पालन करें ताकी आने वाले वंशज पीने के पानी के लिये त्राही त्राही करने से बच पाये ।

Related Articles

Back to top button