घर से दो दिन पहले निकले युवक की गाँव के खार में मिली लाश
बिलासपुर जिले के ग्राम पेंड्ररवा में मिली एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी । मोके पर पहुची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो जेब से मिले कार्ड के आधार पर मृत युवक की पहचान जमुना निवासी सैदा के रूप में की गई ।पूछताछ में पता चला है कि मृतक
2 दिन पहले अपने घर से निकला था ।
और आज उसकी लाश रतनपुर इलाके में मिली है मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है । जिसके कारण पुलिस हत्या की आशंका कर मामले की जाँच कर रही है फिलहाल रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का कारण बताने के बात कह रही है ।