देश हित मे नही है केंद्रीय बजट–रविन्द्र सिंह
बिलासपुर–प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने क्रेन्द्रीय बजट पे बोला कि इस बजट पे गरीब बेरोजगार किसान युवा छाॅत्र मजदूर व महिलाओ के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने अपना विचार रखते हुए कहा कि कल तक जो देश नहीं बिकने दुॅगा कहते थे वे आज देश के सभी उपक्रमों को खुले आम बेच रहे हैं । ये बहुमत का दुरुपयोग है। कुल मिलाकर निजी कंपनियों को इस बजट में फायदा पहुँचाने का काम किया गया है । देश के कुछ चुनिंदा राज्य जहाँ चुनाव होना है यैसे प्रदेशो को छोड़ कर अन्य राज्यों को लाभ न पहुँचा कर यहाँ के जनता को निराश किया है ।इस कड़ी में हमारे किसान प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के साथ एक बार फिर छलावा हुआ ।