
रेलवे क्षेत्र में सजेगा भव्य भोले का दरबार -रेलवे क्षेत्र के महाकाल मैदान में आज से तीन दिवसीय शिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा
बिलासपुर–बिलासपुर महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता में बताया की छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवरात्रि उत्सव बिलासपुर के महाकाल मैदान रेलवे कॉलोनी में मनाया जाता है।
इस आयोजन को समिति द्वारा विगत 6 वर्षों से भव्य रुप से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष यह आयोजन तीन दिवसीय होगा प्रथम दिवस भव्य जगराते का आयोजन किया गया है जिसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक अगम अग्रवाल एवं जबलपुर की प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देंगी एवं द्वितीय दिवस भक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
तृतीय दिवस भोले बाबा की झांकी के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा आयोजन समिति ने महाकाल मैदान वायरलेस कॉलोनी रेलवे क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण कर ली है जगराते में प्रवेश निशुल्क रहेगा एवं माताओं और बहनों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्थाएं की गई है समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आगरा किया है इस अवसर पर आयोजन समिति के संजय मुरारका, सुशांत शर्मा, पवन सिंह, मनोज कश्यप, विशाल सिंह उपस्थित रहे।