
प्रदेश में एसीबी की छापामार कार्रवाई से भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों में मचा हफकंप….कार्यपालन अभियंता,राजस्व निरीक्षक,डिप्टी रेंजर,सहायक संचालक और मानचित्रकार चढ़े एसीबी के हत्थे….
छत्तीसगढ़–शुक्रवार को प्रदेश के अलग अलग जिले में एसीबी की टीम ने एक्शन मोड़ में आकर छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर नकेल कसते हुए रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई की।प्रदेश में शुक्रवार को अलग अलग जिले में कार्रवाई से शासकीय दप्तरो में हड़कंप मचा हुआ था।छापामार कार्रवाई की खबर आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई।आपको बताते चले की कोंडागांव के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को घुस लेने के मामले में पकड़ा गया।कार्यपालन अभियंता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ठेकेदार से बिल भुगतान के लिए 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे। ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने कार्यवाही की है।कोंडागांव जिले में टीआर मेश्राम कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने ठेकेदार तुषार देवांगन से किए गए काम के एवज में बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी। जी की शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की पुष्टि के बाद आज सुनियोजित कार्रवाई के साथ जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के घर रेड मारी।इस दौरान कार्यपालन अभियंता को शासकीय निवास में ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी की कार्यवाही अब भी जारी है।
राजस्व निरीक्षक बिलासपुर
जिसके बाद बिलासपुर के तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को एसीबी टीम ने रिश्वत के मामले धरदबोचा।
रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन ने प्रार्थी से जमीन के काम के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे। जिसे आज लेकर उसने तहसील कार्यालय में प्रार्थी को बुलाया था। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की पुष्टि के बाद जाल बिछाकर तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को रंगे हाथ पकड़ा।
नगर निवेश कार्यालय
अंबिकापुर में एसीबी की तीन ने नगर निवेश कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए यहां पर सहायक संचालक और मानचित्रकार को रिश्वत लेने के मामले कार्रवाई की।एसीबी की टीम को 35 हजार रिश्वत लेते सहायक संचालक और मानचित्रकार को रंगे हाथ पकड़ा गया।ये लोग
नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।जिसकी शिकयत होने पर इनको घेराबंदी कर पकड़ा गया।एसीबी की टीम ने सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान ,मानचित्र कार नीलेश्वर कुमार धुर्व को गिरफ्तार किया।
डिप्टी रेंजर
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के प्रार्थी जगमोहन मांझी, ग्राम कुर्मीभवना, जिला रायगढ़ का निवासी है, झाड़फूंक का कार्य करता है झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रु० रिश्वत की मांग की गई। आरोपी द्वारा प्रार्थी से 3000 रु0 उसी समय ले लिया गया एवं शेष 5000 रु. की व्यवस्था कर बाद में देने को कहा गया। प्रार्थी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था । अतः उसने उक्ताशय की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में प्रस्तुत की। शिकायत सत्यापन पश्चात् शुक्रवार को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5000 रु० लेते आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज को रंगे हाथों पकड़ा गया।