रेलवे का लोहा चोरी करवाकर भेजने की फिराक में था नेता का भाई, रेलवे पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा, वहीं शाहिद मेमन मौके से फरार

बिलासपुर-पिछले दिनों बिलासपुर जिले के जयराम नगर रेलवे स्टेशन के रेलवे स्टोर रखे हुये 05 नग चैनल स्लीपर (चार नग पुराना एवं एक नग नया चैनल स्लीपर) चोरी हो गया था। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।पुलिस द्वारा सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसके अलावा कबाड़ दुकानों के आसपास मुखबिरों की तैनाती भी की गई थी। इस दौरान रेसुब पोस्ट बिलासपुर
को सूचना मिली की तिफरा इलाके के कालिका नगर में ताज ट्रेडर्स कबाड़ दुकान में रेलवे केे लोहे (चैनल स्लीपर) की हेराफेरी की जा रही है।जानकारी मिलते ही पुलिस ने ताज ट्रेडर्स पर छापा मारकर ट्रक संख्या.17 एच 2312 में 04 नग चैनल स्लीपर को लोड किया जा रहा था एवं पास में खड़े पीक अप वाहन संख्या.04 एल आर 9847 में 01 चैनल स्लीपर लोड करते तथा खरीद-फरोख्त करते हुए उपरोक्त 06 व्यक्तियों को रंगे हाथ घेराबंदी करके पकड़ा गया।जिस दौरान एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा जिसका नाम शाहिद मेमन है,और वो ही कबाड़ दुकान का मालिक है।

सूचना के अनुसार बताया जा रहा है शाहिद मेमन बिलासपुर के स्थानीय नेता का भाई भी है।और उसी के शह पर शाहिद अपने अवैध कारोबार को अंजाम देता है।जिसे मामले में फरार अभियुक्त घोषित किया गया है। कार्यवाही में पकड़े 06 लोग एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में रेलवे का चैनल स्लीपर को अनलोडिग लोडिंग करते पाये गये, जिसमें पूछताछ में विकास सारथी, लक्ष्मी प्रसाद और विकास सारथी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पीछे, रेलवे स्टोर से दिनांक 13 मार्च की रात में 5 चैनल स्लीपर की चोरी की गई थी और बीते दिन कालिका नगर तिफरा स्थित ताज ट्रेडर्स कबाड़ी की दुकान में मौजूद शाहिद मेमन तथा उसके साथी , मैनेजर अब्दुल साजिद ,मोहम्मद नजीर और आशुतोष नवरंग से 19000 रूप्ये में रेलवे के लोहे को बेचने की बात स्वीकार किया गया।

मालिक शाहिद मेमन के कहने पर चोरी किया रेलवे संपत्ति को गाड़ी में लोड अन लोड करना तथा लालचवश मालिक का इस अपराध मे सहयोग देना स्वीकार किए सभी आरोपियों को रेसुब बिलासपुर मे दर्ज अपराध क्र 13/2022 धारा 3आर पी (यूपी)एक्ट में गिरफ्तार किया गया।फरार कबाड दुकान मालिक शाहिद मेमन की पतासाजी की जा रही है, कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम एवं पता अब्दुल सफीर पिता स्व अब्दुल सलाम उम्र 32 वष्र निवासी- यदुनंदन नगर साई कालोनी, थाना-सिरगिट्टी जिला-बिलासपुर मौके पर उपस्थित हुआ तथा स्वंय को अब्दुल साजिद का भाई होना बताते हुये कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया जिसके विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में अपराध क्र 779/22 धारा 146 रेलवे अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button