टोनही प्रताड़ना के मामले में दो महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की एक महिला को उसी गांव के एक परिवार के तीन लोगो के द्वारा टोनही कहकर उसे प्रताड़ित कर गाली गलौच के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।थाना सीपत से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया को इसके गांव की किरतीन गोड, उर्मिला उइके, नंदकुमार गोड के द्वारा विगत एक माह पूर्व दिनांक 28.08.2022 को इसके घर के आंगन में आकर साली टोनही हो पुरे गांव के व्यक्तियों को टोनती हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहे थें। तथा घर से बाहर निकल तुझे आज जान से मारेंगे कहकर बोल रहें थें।कितना टोनही बन रही हो बैगा लाकर झुपवा देगें कहकर धमकी दिये।

उसके बाद उसी दिन की रात्रि ये सभी खाना खा कर सो रहे थे।उसी दिनांक की रात्रि में करीबन 02.00 बजें नंदकुमार गोड प्रार्थीया के घर में आकर झाक रहा था। जो प्रार्थिया की सास को तेरी बहु श्यामा बाई टोनही बन के झुपा रही हैं कि नही देखने आया था। बोला और भाग गया। जिसके बाद प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती पारुल माथुर (भा.पु.से.) द्वारा जिले में हो रही इस प्रकार के सामाजिक बुराई एवं अपराध पर रोक लगाने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ. पु. अ. (ग्रामीण), राहुल देव शर्मा एवं न.पु. अ. ( सरकण्डा ) स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सीपत से निरीक्षक हरिश्चंद्र टाण्डेटकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी 1 – नंद कुमार पिता कामता प्रसाद उइके उम्र 43 साल,
02 – किर्तीन बाई उइके पति नंद कुमार उम्र 41साल,
03 – श्रीमती उर्मिला उइके पति संतुराम उर्फ संतकुमार उइके उम्र 32 साल सभी निवासी – बंगला भाठा
ग्राम निरतू, पोस्ट निरतू थाना- सीपत, जिला- बिलासपुर

ये सभी आरोपियों को बड़ी मशक्कत से पकड़ा गया। तथा पूछताछ पर उक्त आरोपीगण अपना जुर्म स्वीकार किये, जो आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 19.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। विशेष योगदान : सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक हरिश्चंद्र टाण्डेकर, प्र. आर.
उमाशंकर राठौर, आर. चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, शरद साहू, रामकुमार, ज्ञानेश्वर यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button