शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराध के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया ने 17 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मनीष कुमार साहू उर्फ सूरज (उम्र 30 वर्ष, निवासी नारायण बहली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जशपुर से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन) भादवि, 89 बीएनएस तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button