भविष्य बताने वाली संस्था के भविष्य को शातिर ठगों ने लगाया चूना….70 लाख की बैंक ठगी का भंडाफोड़…..सरकंडा पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी……

बिलासपुर– बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस ने एक बड़े बैंक फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में बैंक के दो कर्मचारियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक शाखा सरकंडा से फर्जी चेक के जरिए 70 लाख रुपये आहरण कर लिए थे। दरअसल, एडवर्ड थॉमस नाम के युवक ने अपने खाते में एक चेक जमा किया जिसे सामान्य जांच के बाद पास कर दिया गया। बाद में गुड़गांव स्थित एचडीएफसी शाखा से शिकायत मिली कि एस्ट्रोटॉल्क सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते से सात फर्जी चेकों के जरिए करीब 1.40 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

जांच में सामने आया कि सरकंडा शाखा से निकाले गए 70 लाख रुपये भी फर्जी चेक के जरिए ही आहरित किए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एडवर्ड थॉमस, रितेश केशरवानी, और बैंक कर्मचारी सोनल खुंटे व आरती यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने रकम के लालच में फर्जी चेक पास कराने की बात कबूल की। पुलिस ने चारों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपियों के नाम

1. एडवर्ड थॉमस, निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, सरकंडा
2. रितेश केशरवानी, निवासी शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा
3. सोनल खुंटे, निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी, सिविल लाइन, बिलासपुर
4. आरती यादव, निवासी लम्बोदर नगर, सरकंडा

Related Articles

Back to top button