
अजब है गजब है यह विवादित रतनपुर पुलिस है….ग्रामीणों के आरोपो को विज्ञप्ति जारी कर नकारा…..पुलिस की जारी विज्ञप्ति और ग्रामीणों की जुबानी….पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर–रतनपुर थाना क्षेत्र के परसदा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। आदतन अपराधी रवि गढ़ेवाल ने गांव के ही 50 वर्षीय व्यक्ति पर पुरानी रंजिश और कोर्ट में गवाही देने की वजह से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव में आक्रोश की लहर फैल गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो आज यह घटना नहीं होती। घटना के विरोध में परसदा गांव के सैकड़ों लोग रतनपुर थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया था।इस घटना के बाद से पुलिस कार्य प्रणाली और पुलिस की बिगड़ती छवि को लेकर मीडिया और आम लोगों के बीच में मुद्दा गरमाया हुआ था।
इस मुद्दे को शांत करने और पुलिस थाने की हो रही किरकिरी को दूर करने के लिए रतनपुर पुलिस की तरफ से बाकायदा प्रेस नोट जारी कर यह बताया गया कि चाकू बाजी के आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया और पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि गढ़ेवाल को न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।वही रतनपुर पुलिस ने मीडिया में प्रकाशित की गईं घेराव की खबर का खंडन करते हुए बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा थाने का घेराव नहीं किया गया नाही ग्रामीणों के द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दी गई।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
मामले का संक्षिप्त विवरण है की कल दिनांक 11.5.25. को थाना रतनपुर अंतर्गत ग्राम परसदा में लक्ष्मण खरे उम्र 50 वर्ष को उसके पड़ोसी आरोपी रवि गढ़ेवाल ने चाकू से पीठ पर हमला कर दिया।आहत लक्ष्मण खरे ने तालाब के पास रखे आरोपी के मोबाइल को अपने पास रख लिया था जिसे आरोपी द्वारा तलाश किए जाने पर आहत के क़ब्ज़े से निकलने के आक्रोश में आकर चाकू से हमला किया ।प्रार्थीया की सूचना पर तत्काल FIR धारा 109bns(हत्या का प्रयास),25,27 arms act दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया,आज न्यायिक रिमांड पे न्यायालय में पेश किया जाएगा ।आरोपी रवि गढ़ेवाल हत्या का आरोपी हैं जो जुलाई 2024 को जेल से रिहा होकर आया हैं,।इसके बाद आरोपी रवि गढ़ेवाल की कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा रतनपुर थाने में नहीं की गई ।
*ग्रामीणों द्वारा रतनपुर थाना घेराव किया गया जैसी खबर लगाई गई है जो पूर्णतः ग़लत हैं ,ग्रामीण*,*जिनमें आरोपी के घरवाले भी उपस्थित थे*,*द्वारा थाना आकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के लिए थाना प्रभारी से निवेदन किया गया हैं*।ऐसे गुण्डा,अपराधियों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
ग्रामीणों का क्या कहना सुनिए
इस घटना के बाद ग्राम परसदा की ग्रामीण महिला और बड़ी संख्या में पुरुष ग्रामीण घायल व्यक्ति के परिजन के साथ थाना पहुंचकर रतनपुर पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के फरार होने से थाने का घेराव कर कार्रवाई तक की बात मीडिया के सामने रखी।जिसको रतनपुर पुलिस नकार रही है।जबकि थाने में आए ग्रामीणों की तस्वीर कुछ और बयां कर रही है और रतनपुर पुलिस उसे नकार रही।
बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम में रतनपुर पुलिस और आपराधिक मामले में संलिप्त अपराधियों से सांठगांठ जैसी बाते निकलकर सामने आ रही है वह एक सोचनीय विषय है।पुलिस की बिगड़ती छवि और ग्रामीण जनता के बीच से पुलिस के ऊपर से उठते विश्वास को पुनः कायम करने के लिए पुलिस महकमा के आला अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।