एक माह पुरानी चोरी का खुलासा…. सरकंडा पुलिस ने जेवर और नकदी सहित नाबालिग सहित दो आरोपियों को दबोचा…..

बिलासपुर–सरकंडा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए जेवर और नगदी को बरामद कर लिया है।

क्या है मामला

17 जून 2025 को खमतराई क्षेत्र में रहने वाली खुशबू जायसवाल, जो एक किराना दुकान संचालक हैं, ने थाना सरकंडा में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, दोपहर में दुकान जाने से पहले उन्होंने अपने घर में ताला लगाया था। रात 10 बजे जब वे लौटीं तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर (पायल, बिछिया, टॉप्स) और ₹2100 नकद सहित कुल ₹10,000 की संपत्ति चोरी हो चुकी है।

प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को 1 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक जेवर बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की गई।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक बाल अपचारी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू (उम्र 19 वर्ष, निवासी काली मंदिर के पास, भाठापारा, खमतराई) के साथ मिलकर चोरी की थी। इसके बाद उत्तम साहू को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई सामग्री – सोने-चांदी के जेवर और नकदी जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी उत्तम साहू को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button