
एटीएम शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता
छत्तीसगढ़/अंबिकापुर. प्राथी गौतम दास कैश आफिसर स्टेट बैंक अम्बिकापुर द्वारा बैंक के एटीम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी कर 21 ट्रांजेक्शन एवं 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 210000 नगदी अनाधिकृत आहरण कर बैंक क्लेम करने के सम्बन्ध में लिखित आवेदन दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में सदर धारा 420, 120 बी भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के धरपकड़ हेतु जिले के सभी निकासी स्थल की नाकेबंदी कर सभी संभावित स्थल पर छापेमारी की गई। दौरान बस स्टैंड एवं आस पास के होटल लॉज चेक करने पर बस स्टैंड स्थित होटल मे 03 संदिग्धो के मिलने पर उनके आने और रुकने का कारण पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा गोलमोल जवाब दिए जाने पर आरोपियों की तलाशी ली गई, जो आरोपियों के कब्जे से 120 नग एटीम, 04 नग मोबाइल, एवं 120000 रू नगद बरामद किया गया, आरोपियों से उक्त एटीम एवं जप्त सामान के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जालीन उत्तरप्रदेश से सतना और सतना से अम्बिकापुर को स्विफ्ट कार से आना बताये एवं बस स्टैंड के पास स्थित होटल में रूककर अगले दिन स्टेट बैंक के विभिन्न एटीम से 21 ट्रांजेक्शन एवं 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 210000 रूपये एटीएम शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करना बताया गया।जो मौके पर आरोपियों के पास से नगद 120000 रू बरामद किया गया हैं, आरोपियों द्वारा एटीम मशीन की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
