धार्मिक सौहाद्र के साथ होली पर्व को मनाने एवम अपने मानवीय मूल्यों के साथ इस पर्व को मनाए–स्मृति जैन…… होली पर्व में आयोजन के नाम पर फूहड़ता को बर्दाश्त नहीं होगी–सौरभ दुबे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को हिंदू जागरण मंच ने दिया धन्यवाद…..
बिलासपुर–शनिवार को हिंदू जागरण मंच ने बिलासपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बिलासपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
हिंदू जागरण मंच प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य सौरभ दुबे ने बताया की आज आज हिंदू समाज की बेटियों को पाश्चात्य सभ्यता की और ले जाने के लिए कई विधर्मी लोग हुए।
इनको टारगेट कर समाज में एक आराजकता का माहौल बनाया जा रहा है।शहर में होली के नाम पर एक संस्था के द्वारा रेन पार्टी और स्वमिंगपुल बनाकर उसमे अश्लिता और फूहड़ता के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा था।इस कार्यक्रम की जानकारी लगते ही हमने प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग को गई थी।जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऐसे आयोजन पर रोक लगाई और उन बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित किया जो इनके झांसे में आकर अपनी संस्कृति से विरक्त होकर पाश्चात्य संस्कृति की और जा रही थी।
वही इस मौके पर हिंदू जागरण मंच मातृ शक्ति टीम की स्मृति जैन ने कहा की ऐसे आयोजन पूर्व नियोजित है। ऐसे आयोजन समाज के लिए खतरा है।ये आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज की बेटियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से दूर ले जाने का एक प्रयास है।आज के युवा वर्ग को अपने मानवीय मूल्यों के साथ साथ अपनी धार्मिक संस्कृति को पहचाने और इस मंच के माध्यम से यह अपील भी करती हु कि यह होली का त्योंहार है उसे हम अपने परिवार और समाज के लोगो के साथ मिलकर ही मनाए।आज हमको सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि यह पर्व समय के साथ साथ बहुत ही संवेदनशील हो गया है।
इस पर्व में संवेदनशीलता के कारण प्रशासन को भी चौकन्ना रहना पड़ता।वही ऐसे आयोजन में कोई अप्रिय घटना ना हो इससे हम कैसे बचे और अपने समाज और संस्कृति को पहचाने जाने उस पर कायम रहकर इस पर्व को अच्छे से मनाए।