पुजारी के घर धमके चोर….क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर एक करोड़ से अधिक रकम लेकर हुए रफूचक्कर…..रहस्यमय चोरी की वारदात के सामने आने के बाद पुलिस जुटी जांच में…..जानिए क्या है –पूरा मामला

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दिन दहाड़े पुजारी के नही रहने पर उनके घर में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन कर आए चोरों ने घर के अंदर रखी पेटी के ताला को तोड़कर एक करोड़ तीस लाख की रकम से भरे बैग और कुछ जरूरी दस्तावेज को लेकर चंपत हो गए।आपको बताते चले की यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली मंदिर माता चौरा निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर का है।पेशे से मंदिर में पुजारी का काम करने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा के दोस्त सकरी निवासी विद्या भूषण पांडे ने बीते पांच छै माह पूर्व कुछ रकम और जरूरी दस्तावेज के साथ एक बैग पुजारी जी को अमानत के तौर पर दो चार दिन में ले जाने की बात कहकर उनके पास रखवा दिया।इस बीच कई बार उस बैग को ले जाने के लिए पुजारी जी ने अपने दोस्त को कहा।लेकिन उनके दोस्त विद्या पांडे जमीन नही मिल रही है।कहकर उसे नही ले जा रहा थे।इसी बीच पारिवारिक काम से 12 अगस्त को पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा राजनांदगांव के मोहला मानपुर गए हुए थे।दूसरे दिन उनकी पत्नी ने उनको बताया की 13 अगस्त को दिन में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर छै लोग आए थे।जिसमे चार पुरुष और दो महिला थी।ये लोग घर के अंदर घुसकर पेटी का ताला तोड़कर उसमे रखे बैग को लेकर चल दिए।इस घटना के बाद पुजारी ने अपने दोस्त विद्या भूषण पांडे को घटना की जानकारी दी।जहा उसके बाद पुजारी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ के मामला कायम कर पता साजी में जुट गई है।

पुजारी जी को नही पता था बैग में इतनी रकम

इस पूरे घटनाक्रम में मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा को उनके दोस्त ने कोई जमीन बेची थी।उस जमीन को बेचने में जो पैसे मिले थे। उस रकम से भरे बैग को पुजारी के घर में अमानत के तौर पर रखवा दिया था।बैग में कुछ पैसे और जरूरी दस्तावेज के साथ कुछ समान का हवाला देकर उनका दोस्त बैग रखवा दिया।रखने से लेकर चोरी होने तक पुजारी जी को यह जानकारी नहीं थी उसमे एक करोड़ तीस लाख रुपए है।घटना होने के बाद उनके दोस्त ने रकम के बारे बताया।

घटनाक्रम

बीते मंगलवार को पुजारी जी के गैरहाजरी में उनके घर में उनकी भाभी पत्नी और भांचा बहु घर में थे।इसी बीच दिन में लगभग बारह बजे के आस पास घटना को अंजाम देने वाले चोर सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में चार पुरुष और दो महिला क्राइम ब्रांच की अधिकारी बन कर बेधड़क घर में घुसकर पेटी का ताला तोड़कर उसमे रखे पैसे से भरे बैग को लेकर फरार हो गए।इधर घर वाले कुछ कर पाते की उसके पहले ही चोर शातिर तरीके से घटना को अंजाम देकर निकल गए।

पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई।मामले को गंभीरता से लेते पुलिस जांच में जुट कर अज्ञात चोरों के बारे में पता साजी कर रही है।वही घटना में प्रयुक्त स्कर्पियो की फुटेज भी सामने आई है।जिससे पुलिस को आगे की कार्रवाई में कुछ मदद की उम्मीद नजर आ रही है।बहुत जल्द ही इस रहस्यमय तरीके से हुई चोरी का खुलासा पुलिस करेगी।

Related Articles

Back to top button