
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परसदा स्थित गृह निवास मे किया ध्वजारोहण
बिलासपुर–15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत मे ध्वजारोहण कर अमन चैन की कामना की जा रही। जिसमे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दफ्तर, घर, स्टेडियम, सहित तमाम स्थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने अपने गृहग्राम परसदा के प्रांगण में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण रोहण किया उपरांत परसदा के प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न आयोजनो में शामिल होते हुए कहा कि यह आजादी दिलाने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीर जवानो के कारण हमे मिली और मैं उनको नमन करता हु।
देश की आजादी के बाद का यह अमृत काल है और इस अमृत काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अमृत काल में देश को सामरिक और वैश्विक स्तर को बढ़ाते हुए पांचवे स्थान में ले आए है।आज देश अमृत काल के दौर में सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर की और है। और आने वाले दिनों में भारत विश्व गुरु के रूप में अपना स्थान बनाने में सफल होगा है।और पूरे विश्व को मार्ग प्रशस्त करने वाला होगा।