
रायपुर वार्ड क्र.10 में मछरों से निज़ात पाने के लिए पार्षद खुद ही गली मोहल्लों में कर रही फॉगिंग।
रायपुर : जोन कार्यालय से फॉगिंग मशीन चलाने के लिए कर्मचारी नही मिलने पर रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्र.10 की पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय अपने दो कार्यकर्ताओं हरीश दुबे और मनहर यादव के साथ हाथ मे फॉगिंग मशीन लेकर गली-गली मच्छर भागने के लिए धुंआ देने वाली मशीन चलवा रही हैं। वार्ड में मच्छरों की समस्या पर बड़ी मात्रा में शिकायत वार्ड वासियों के द्वारा आ रही थी । लेकिन कई बार मांग करने पर भी जोन से फॉगिंग करने कर्मचारी नही दिए जा रहे थे।