
10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात…..
बिलासपुर –जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार के साथ तिफरा इलाके में रहता था। परिजनों के अनुसार, रोजाना की तरह वह अपने कमरे में गया था, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़कर देखा गया, जहां छात्र का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों व दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग किशोर के इस कदम से स्तब्ध हैं और सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।