अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त….तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…..एक ही दिन में 28 हाइवा पकड़े गए….
बिलासपुर– कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। तहसीलदार पचपेड़ी श्री प्रकाश साहू के नेतृत्व में 14 हाइवा वाहन पकड़े गए। खनिज विभाग द्वारा अलग से आज 14 हाइवा वाहनों को जब्त किया। इस प्रकार एक ही दिन में 24 हाइवा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार श्री साहू द्वारा दो कोटवारों की टीम के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 14 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते पाए जाने के कारण जब्त किया गया। वाहनों को थाना प्रभारी पचपेड़ी की सुपुर्दगी में दिया गया है । कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।