
खनिजों के अवैध परिवहन पर 02 हाइवा सहित 18 ट्रैक्टर जप्त*
बिलासपुर–अवैध रूप से खनिज माफिया पर नजर रखते हुए खनिज विभाग के द्वारा नकेल कसते हुए अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करने वाले के ऊपर कार्रवाई की।
आपको बताते चले कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 02/03/2025 एंव 03/04/2025 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा सेलर, पोंसरा, रतनपुर,बेलगहना, पेंड्रापथरा, रतखंडी,करही कच्छार, शक्तिबहरा, छतौना, केंदा, सोढा खुर्द, चकरभाटा, हिर्री एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज रेत, गिट्टी का परिवहन करते पाये जाने पर 20 मामलो पर कार्यवाही करते हुए सेलर क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर,दारसागर क्षेत्र से 01 हाइवा एंव 01 ट्रैक्टर,करही कच्छार क्षेत्र से 04 ट्रेक्टर, शक्ति बहरा क्षेत्र से 06 ट्रेक्टर एंव बेलगहना क्षेत्र से 05 ट्रेक्टर, चकरभाटा क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर व हिर्री क्षेत्र से 01 हाइवा कुल 20 वाहनों को खनिजो का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत जप्त कर पुलिस थाना कोटा, बेलगहना, रतनपुर, चकरभाटा, हिर्री एंव पुलिस सहायता केंद्र केंदा में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है।