
नशे का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे 2.950 किलो गांजा और 6.260 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त
गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
अम्बिकापुर-नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए लखनपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नशे के कारोबारी से गांजा सहित मध्यप्रदेश में बिकने वाली शराब को जप्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस 3 जुलाई 2021 को लखनपुर निवासी नशे के कारोबारी आरोपी राज नारायण जयसवाल आत्मज गया प्रसाद जयसवाल उम्र 53 वर्ष जाति कलवार साकिन नगर पंचायत लखनपुर जिला सरगुजा को मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर सेंट्रल बैंक की गली से अवैध रूप से नशा के सामान के साथ हिरासत में लिया गया।
वही उसके पास से अवैध रूप से विक्रय करने हेतु बैग में रखें 2.950 किलोग्राम गांजा कीमत ₹29500 एवं मध्य प्रदेश में बिकने वाली अंग्रेजी शराब 6 लीटर 260 मिलीमीटर कीमत ₹5835 अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्ती कार्रवाई की गई है एवं 20बी एनडीपीएस एक्ट एवं 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पृथक अपराध पंजीबद्ध कर नशे के कारोबारी राज नारायण जसवाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।