
चांटीडीह मेलापारा की 20 एकड़ जमीन अब भी वीरान….. निगम की विकास योजना अधर में…..
बिलासपुर– नगर निगम की बहुप्रचारित विकास योजना पर अब सवाल उठने लगे हैं। चांटीडीह मेलापारा क्षेत्र में एक वर्ष पहले 700 से अधिक झोपड़ियाँ हटाकर खाली कराई गई 20.44 एकड़ भूमि आज भी सूनी पड़ी है। नगर निगम ने इस जमीन पर आवासीय कॉलोनी, व्यावसायिक परिसर और गार्डन विकसित करने की योजना बनाई थी, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भी तैयार की गई थी।
तत्कालीन दावों के अनुसार, 13.94 एकड़ में आवासीय क्षेत्र, 0.93 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियाँ और 5.57 एकड़ में हरियाली विकसित की जानी थी। लेकिन साल भर बीत जाने के बावजूद न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ, न ही कोई गतिविधि दिखाई दे रही है।
स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि झुग्गियों को उजाड़ने के बाद भी जमीन का उपयोग नहीं किया गया और अब क्षेत्र में सिर्फ सन्नाटा पसरा है। नगर निगम के अधिकारियों से जब इस संबंध में जानकारी चाही जाती है तो कोई ठोस जवाब नहीं मिलता।
नगर निगम की यह खामोशी और अधूरी योजना, प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल बनती जा रही है, जबकि प्रभावित नागरिक आज भी अपने विस्थापन और अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे हैं।