
बिलासपुर में 27 पुलिस जवान हुए कोरोना संक्रमित तमिलनाडु चुनाव से लौठे थे 175 पुलिस जवान, अस्पतालों में दाखिल किये गये सभी जवान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के 27 जवान एक साथ कोरोना कि चपेट में आ गए हैं.. दरअसल यह जवान तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में चल रहे चुनाव को संपन्न कराने के लिए गए थे.. सोमवार को जब ये ट्रेंन के माध्यम से बिलासपुर पहुंचे तो, बिलासपुर स्टेशन पर ही इनकी कोरोना जांच की गई और एंटीजन टेस्ट में कुल 175 पुलिस जवानों में से 27 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए।
बिलासपुर पुलिस के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित जवानों को अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में रेफर किया गया है.. इसके अलावा बिलासपुर वापस पहुंचे 127 में से बाकी जवानों को बिलासपुर के दो अलग-अलग बैरक में रखा गया है।
जहां उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइंस को फालो करने और आइसोलेट किए जाने के के निर्देश दिए गए हैं।सोमवार को तमिलनाडु सहित दूसरे राज्यों के चुनाव कार्यक्रम को संपन्न कराने के बाद छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान जैसे ही बिलासपुर पहुंचे।उनका रेलवे स्टेशन के भीतर ही कोरोना जांच की गई।एंटीजन टेस्ट में कुल 175 में से 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। तत्काल प्रभाव से इन सभी 27 पुलिस जवानों को बिलासपुर के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में रिफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बाकी सभी 148 जवानों को दो अलग-अलग जगहों में रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनके बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी तरह से आइसोलेट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर पुलिस के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया पुलिस जवानों के इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने से पुलिस आरक्षित केंद्र में भी संक्रमण फैलने का खतरा था। लिहाजा इन्हें अलग से प्रशिक्षण केंद्र के कक्ष में रखा गया है।इस बीच कोरोना के सभी तय मापदंडों के अनुसार ही इनकी जांच की जानी है।इसके अलावा एंटीजेंस ए पॉजिटिव आए सभी 27 पुलिस जवानों का फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा.. तब तक इन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखे जाने की व्यवस्था की गई है।जैसे कि तमिलनाडु में चुनाव हो रहे थे अन्य राज्यों में भी चुनाव हो रहे हैं हमारे स्टेट से तमिलनाडु में चुनाव संपन्न कराने स्टेट से छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान गए हुए थे।इसमें दो कंपनियां बिलासपुर की थी जो मंगलवार को ट्रेन वापस लौटी है इनकी रेलवे स्टेशन में ही स्क्रीनिंग कराई गई और एंटीजन टेस्ट में 175 में से लगभग 27 जवान पॉजिटिव आए हैं और इन सभी को आइसोलेशन सेंटर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से भेजा गया है और बाकी के जवानों को अभी रेस्ट के लिए रखा गया है।