घरेलू नौकरानी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नकदी बरामद…..

बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही घरेलू सहायिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से लगभग ₹2.01 लाख की चोरी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें सोने के आभूषण और नकदी शामिल है।

थाना सकरी निवासी रजनी सिंह ने 18 जून 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई को उन्होंने अपने घर की अलमारी में सोने की चैन, मंगलसूत्र, बाली और ₹11,000 नकद रखे थे। 17 जून को जब उन्होंने अलमारी चेक की, तो सारे जेवर और रकम गायब थी। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 408/2025 धारा 305(A), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।दुर्गेश्वरी वर्मा वही महिला है, जो शिकायतकर्ता के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की। घरेलू सहायिका दुर्गेश्वरी वर्मा से पूछताछ में पहले पुलिस को गुमराह किया गया, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने चोरी स्वीकार की। उसने बताया कि जेवर अपने भाई हरिशंकर के साथ मिलकर मुंगेली के एक सुनार विनोद सोनी को बेचे थे।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, महिला प्र.आर. मालती तिवारी, आरक्षक अफाक खान, रूपेश कौशिक, और म.आर. कीर्तन पोर्ते की अहम भूमिका रही।

आरोपियों का नाम

दुर्गेश्वरी वर्मा (23 वर्ष) – अटल आवास, सकरी
2. हरिशंकर कश्यप (25 वर्ष) – अटल आवास, सकरी
3. विनोद सोनी (62 वर्ष) – ग्राम मोहतरा कुर्मी, थाना लालपुर, जिला मुंगेली

जप्त सामग्री

* दुर्गेश्वरी वर्मा से: सोने की चैन, मंगलसूत्र और 1500 नकद
* हरिशंकर कश्यप से: 2200 नकद
* विनोद सोनी से: एक जोड़ी सोने की बाली
* कुल जुमला मूल्य – 2,01,931

Related Articles

Back to top button