चोरी की कार बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में कार चोरी करने वालों तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई वाहन मराजो बरामद किया है।

थाने सिविल लाइन से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद कुदुस अंसारी ने रिर्पोट दर्ज कराया की दिनांक 19 नवम्बर को ड्रायवर के साथ सुबह करीबन 7:00 बजे रझहरा गढवा झारखण्ड से तेलगांना गये थे दूसरे दिन 20 नवम्बर को ड्रायवर व मेरा कर्मचारी सुदामा के साथ वापस झारखण्ड घर जाने के लिये निकल कर शाम करीबन 8:00 बजे बिलासपुर मदिर चौक के पहले पहुचे थे तभी पिछे से कुछ टकराने की अवाज आयी तो मेरे ड्रायवर को लगा की कोई एक्सीडेन्ट हो गया तब ड्रायवर ऐनुल अंसारी ने गाडी को डर के मारे जोर से भगाने लगा एंव नेहरू चौक से मंगला की ओर जा रहा था तभी ड्रायवर को लगा की पिछे से मोटर सायकल कुछ लोग गाडी का पिछा कर रहे है तो डर के मारे संजय तरण पुष्कर के पास गाडी को किनारे खडी कर के ड्रायवर ऐनुल अंसारी वहा मंगला चौक की ओर भागे और जल्द बाजी में गाडी की चाबी गाडी में छोड़ दिया था। करीब आधा घण्टा केबाद आकर देखा तो गाडी मराजो वाहन जिसका नम्बर जे एच 03 जेड 2106 वहा पर नही थी तब मेरे को सूचना दिये फिर मै बिलासपुर आ कर मराजो गाडी क जे एच 03 जेड 2106 को आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला है।।थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी जहाँ पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शहर के मुख्य चौक चौराहों एंव धटना स्थल से करीब 150 सी सी टी वी विडियो फूटेज को खंगला गया तथा शहर से
लगे सभी टोल प्लाजा पर उक्त वाहन की तलाश किया गया जो वाहन मराजो शहर से बाहर नही
जाना पता चला तब शहर से लगे सभी तंग गली एंव मौहल्ले को दिन रात पता तलाश किया जा रहा
था तभी उक्त चोरी गये वाहन के संबंध में तालापारा में होना पता चला जिसे आरोपीगण के द्वारा दो
लाख रूपया पर सौदा करने की फिराक पर थे पुलिस द्वारा मराजो वाहन को खरीदने के लिये पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा गया जो आरोपी शेख अजरूद्दीन उर्फ अज्जू , मोह0 सावीर उर्फ रानू , अनुराग सिंह से चोरी गये वाहन सहित पकड गया जो पुछताछ पर
बताये की पुलिस का ज्यादा दबाव होने से वाहन को क्षेत्र से बाहर नहीं निकाल पाये उक्त आरोपीयो से
व वाहन में रखा सुदामा का मोबाईल फोन को जप्त किया गया।।सभी आरोपियों पर धारा :- 379,34 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button