
गौठान में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर कोनी थाना के अंतर्गत पंचायत में।स्थित गौठान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को चोरी के माल सहित ग्रिफ्तार कर लिया है,वही उसके पास से माल भी बरामद कर जप्त कर लिया गया।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-21/01/2022 से 04/02/2022 के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा ग्राम पंचायत सेमरताल के गौठान पर सूरक्षा के दृष्टि से लगाये गये लोहे के खंभे मे से 36 नग खंभे को काटकर चोरी किये जाने की प्रार्थी ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र कुमार साहू कि रिपोर्ट पर अप0 क्रमांक-52/2021धारा-379 भादवि कायम कर विवेचना दौरान प्रकरण की गंभीरता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जो प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा, स्नेहिल साहू केे मार्गदर्शन पर निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व पर थाना कोनी के स्टाफ द्वारा आरोपी ऋषि धीवर का ग्राम सेमरताल मे पतासाजी कर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को लोहे काटने के कटर से 36 नग खंभा, वजन 2.40 क्विंटल किमती लगभग 15000 रूपये को चोरी कर अपने सेमरताल स्थित प्लाट मे छिपाना बताया जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया तथा आरोपी के कब्जे से लोहे काटने के कटर मशीन भी बरामद किया।
आरोपी के विरूध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर दिनांक-08/02/2022 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।