11 माह से फरार 420 का आरोपी गिरफ्तार,नौकरी लगाने के नाम किया धोखा
बिलासपुर-खुद को बालको प्लांट में इंजीनियर होना बताकर बालको प्लांट में नॉकरी लगाने का झांसा देकर 2 लोगो से 90 हजार रुपये की ठगी करने वाले को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपेश अग्रवाल पिता बाल गोविंद अग्रवाल उम्र 28 साल प्राचीन यज्ञ नगर थाना सिविल लाइन बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराया कि की मैं और अनिल गुप्ता दोनों चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में साथ ही साथ पढ़ते थे दोनों में अच्छी मित्रता थी।पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिल अपना घर चला गया। जनवरी 2019 में मोबाइल व्हाट्सएप में हम दोनों की बात हुई ,तब अनिल गुप्ता अपने आप को बालको प्लांट में इंजीनियर के पद पर होना तथा बालको के अधिकारियों से अच्छा पहचान होना बताया।
और पहुंच के दम पर अच्छे पद पर नौकरी लगा देना बताया, तब उसके बातों पर विश्वास करके 45 हजार रुपये उसके खाता में डाला था, बीच बीच में अनिल गुप्ता से पूछता था कि मेरी नौकरी का क्या हुआ तब अनिल गुप्ता बोलता था कि प्रोसेस में है, जल्दी हो जाएगा बोलता रहा बोलता रहा और उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया अनिल गुप्ता को जो रकम दिया हूं उसमें एसबीआई श्रीकांत वर्मा बैंक से ट्रांसफर किया था अनिल गुप्ता मुझे नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹45000 ले लिए ।जिसके रिपोर्ट पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,इसी प्रकार एक और पीड़ित यादराम जायसवाल को भी अपने विश्वास में लेकर बालको में नॉकरी लगाने के नाम पर 45 हजार ले लिया है ,जिसका लगातार 11 माह तक गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था ।कोरबा लगातार अलग अलग समय मे तीन बार दबिश देने पर आरोपी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिस ने बताया कि जितने पैसे दीपेश अग्रवाल एवं यादराम से लिया था सभी पैसे को खा पी लिया हूं एक भी पैसा मेरे पास नहीं है और मैं देने की भी स्थिति में नहीं हूं। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।