
युवती से मारपीट का वीडियो वायरल
बिलासपुर –तिलक नगर क्षेत्र में एक युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बदमाश युवती को उसके घर से खींचकर सड़क पर लाता है और मारपीट करता है। लेकिन युवती भी जवाबी कार्रवाई में उसे थप्पड़ मारती है।
मोहल्ले के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों का सिलसिला जारी है, जिससे मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं। शिकायत के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।


वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नाराज लोगों ने अब पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी कर ली है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और क्षेत्र में शांति बहाल हो।