
प्रहार–मोबाइल चोरी कर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद
बिलासपुर– जिले के बेलगहना पुलिस ने मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचने वाले आरोपी धर्मेंद्र सोनी उर्फ बंधु सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.2 लाख रुपये बताई गई है।
चौकी बेलगहना को बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टेंगनमाडा निवासी धर्मेंद्र सोनी चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में घेराबंदी करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उसने बीते कुछ महीनों में सिम्स बिलासपुर, विवेकानंद गार्डन और बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन से मोबाइल चोरी किए थे।
चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने चोरी के तीन मोबाइल अपने नाबालिग पुत्र को देकर उन्हें बेचने को कहा था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन मोबाइलों को टेंगनमाडा के तीन युवकों—अंशुल जान (₹8000), सूरज साहू (₹6000) और अजय रजक (₹1500)—को बेचा गया था। इन सभी से मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। धर्मेंद्र सोनी के खिलाफ धारा 35(1-5) BNSS, 303, 317 BNS के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में बेलगहना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई भरत राठौर, आरक्षक ईश्वर नेताम और विजेंद्र कोल की अहम भूमिका रही।