महिलाओं के गले से चेन पार करने वाली महिला गिरोह की 7 महिलाओं को किया गिरफ्तार

बिलासपुर-हनुमान जयंती में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन और जेवर पार करने वाली सात महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद जप्त कर लिया गया है।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे थे।

इस वजह से शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों की भीड़ की स्थिति बनी हुई थी।इस दौरान कोतवाली थाना दो महिला ज्योति देवांगन एवं मंजू सिंह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हटरी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं दर्शन करने गई थी काफी भीड़ भाड़ और जाम लगा हुआ था। भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके गले से मंगलसूत्र को चोरी कर लिया गया।इसी तारतम्य में आज सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रही है। इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित किया गया एव 7 महिलाओं को घेराबंदी कर गोलबाजार एवम हटरी चौक से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किए मंगलसूत्र को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button