
जिस्मफ़रोशी के धंधे में शामिल महिला दलाल सहित 8 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-देह व्ययपार में लिप्त में महिला दलाल सहित होटल मैनेजर और 3 लड़को के साथ 3 लड़कियों को को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा बीती रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रांसपोर्ट नगर परसदा स्थित ईगल होटल मे मंगला निवासी लक्ष्मी शुक्ला द्वारा कुछ लडकियो को लेकर देहव्यपार कराने हेतु कुछ लडको के साथ उक्त होटल मे कमरा लेकर देहव्यापार करा रही है।
इसी सूचना पर सीएसपी सृष्टि चंद्राकर द्वारा टीम के साथ ईगल हॉटल परसदा में छापामार कार्रवाई कर उक्त होटल मे तीन लडकी एवं तीन लडको को अलग अलग रूम मे आपत्तीजनक स्थिति मे पाये जाने से उक्त लडकी लडको से पूछताछ किया गया।जहाँ लक्ष्मी शुक्ला के द्वारा उन्हे देहव्यापार के लिये लाना बताया गया।
वही मौके से 10 नग मोबाईल नगदी रकम 14200 रूपये एक मोटर साईकिल व एक एक्टीवा व कंडोम जप्त कर आरोपी विनय देवागन पिता रमेश देवांगन उम्र 20 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी ,टीका राम देवांगन पिता स्व0 दुर्गा प्रसाद देवांगन उम्र 30 साल निवासी गनियारी थाना कोटा वर्तमान में अशोक नगर मुरूम खदान सरकण्डा,निखिल कौशिक पिता घनाराम उम्र 26 साल निवासी ठरकपुर थाना सीपत एवं हॉटल संचालक संदीप ठाकरे पिता स्व0 सुरेश ठाकरे उम्र 31 साल निवासी देवरीखुर्द आजाद नगर थाना तोरवा सभी जिला बिलासपुर व देहव्यापार करने वाली महिलाओ को मौके पर गिरफ्तार किया गया हैं।