ठगी के मामले में बिहार शेखपुरा से एक नाबालिक सहित 9 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ –साइबर सेल सरगुजा और सीतापुर पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने दिया आपरेशन को अंजाम। देश के विभिन्न राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले ठगों पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा।आरोपियों से 20 नग मोबाइल, फर्जी परिचय पत्र के माध्यम से जारी 50 सिम अलग अलग कम्पनियों के, 15 नग एटीएम, 100000 रूपय से अधिक की राशि आरोपियों के खाता से होल्ड कराये गए हैं, एवं 11300 रूपए नगद बरामद किया गया है।

प्रार्थिया हेमन्ती बड़ा ग्राम कपाटबहरी थाना सीतापुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.07 2022 को प्रार्थिया के मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर मीशो कम्पनी के नाम पर 25 लाख का इनाम दिए जाने का लालच देकर 12 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल राशि 543580- रू. की उगी आर्थिया से की गई है, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420 भा.द.वि., एवं आईटी एक्ट की धारा 66 डी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में ठगी के मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था सरगुजा जिले की संयुक्त पुलिस टीम आईपीएस स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में विशेष टीम ऑपरेशन साइवर क्लीन के तहत गठित कर मामले के आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

दौरान जांच विवेचना सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु बिहार झारखंड भेजा गया था, जो पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की शेखपुरा बिहार से एक नाबालिक सहित 9 अंतर्राज्यीय ढंग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, संयुक्त टीम द्वारा लगातार 48 घंटे कैंप कर वहा की वेश-भूषा एवं स्थानीय भाषा का उपयोग कर स्थानीय शेखपुरा पुलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफल हुई, आरोपियों द्वारा ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया अरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button