बीच बाजार में ट्रक की चपेट में आई कार…. कार हुई सामने से छतिग्रस्त…. कार चालक रहा नशे में….
बिलासपुर–शहर के बीचों बीच शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आस पास सदर बाजार में एक ट्रक ने कार को ठोकर मार कर फरार हो गया।इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस टीम पहुंच कर कार चालक और कार को थाना लेकर आई।लेकिन ट्रक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं लग पाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल बजाज राजेंद्र नगर निवासी अपने दोस्त के साथ नशे में कार चलाते हुए सदर बाजार चौक के पास पहुंचा की तभी एक ट्रक आ गई वह समझ पाता कि बीच चौक में वह ट्रक से जा भिड़ा। भिडंत में कार के सामने का हिस्सा ट्रक की चपेट में आ गया जिससे सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।वही इस घटना में वाहन चालक और उसके एक साथी को कोई खरोच तक नही आई।कोतवाली पुलिस कार चालक और कार को थाना लेकर आई उसका मुलाहिजा कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई में लग गई।
इस घटना को कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की कार चालक युवक नशे में थे। जिनका मुलाहिजा कराया गया है।और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।वही भारी वाहन के प्रवेश पर बोले की शासकीय कार्य में वाहन चल रहे है।इनके पास शहर में चलाने की अनुमति मिली हुई है।वही कितनी गाड़िया की अनुमति मिली है उसकी जानकारी नहीं होना बताए।
पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान
एक तरफ पुलिस अपनी बेहतर पुलिसिंग की लाख दावे करती है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बता रही है।आज की घटना को लेकर बात करे तो पुलिस गांधी चौक में विशेष चेकिंग अभियान का माला जप रही है।वही दूसरी ओर इनके चेकिंग अभियान के दावों को पोल खुलते नजर आ रही है।जब विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो फिर शहर में भारी वाहन का प्रवेश कैसे हुआ।फिर तीन सवारी और शराब पीकर वाहन चलाने वाले कैसे आपकी नजरों से बचकर शहर के बीचों बीच फर्राटे भर रहे है।ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब पुलिस के पास नही है।