हिन्दू नववर्ष में निकली भव्य शोभायात्रा,श्रीराम के जयकारे के साथ भगवामय हुआ शहर,बड़ी संख्या में हिंदू हुए शामिल

बिलासपुर- चैत्र प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष को लेकर बड़े उत्साह पूर्वक सर्व हिंदू समाज की लोगो ने शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इस शोभा यात्रा के अवसर पर में छोटे बच्चो से लेकर युवा व बड़े बुजुर्गो ने बढ़कर हिस्सा लिया।वही हिन्दू समाज की युवती व महिलाएं वीरांगना के रूप में दिखी।

भगवा पोषाक,भगवा साफा बांधे महिलाएं भी बड़ी उत्साहपूर्वक व जोर-शोर से आयोजन का हिस्सा बनी।

शोभायात्रा में समिति के द्वारा और आकर्षक बनाने के लिए झांकी भी सजाई गई थी।जो इस शोभायात्रा को और अधिक आकर्षक बनाई।जिसमे प्रभु श्रीराम की मूर्ति,प्रभु राम और सीता माता,विशेष रूप से हनुमान जी की भी झांकी सजाई गई थी।

शोभा यात्रा शहर के पुलिस ग्राउण्ड प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते शोभायात्रा अग्रसेन चौक, तारबाहर नाका,गांधी चौक,गोलबाजार,करोना चौक होते पर प्रताप चौक पहुँची।

शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालूओ को जगह-जगह विभिन्न मार्ग पर लोगों ने भक्तो के ऊपर फूल बरसाए कई स्थानों में विभिन्न समाजों और संगठनों ने आतिशबाजी से उनका स्वागत सत्कार किया।

भक्तिमय माहौल में सभी जय श्री राम के नारे लगाते रहे।वही भक्तो ने मीडिया से कहा की पश्चिमी सभ्यता के फेर में युवा पीढ़ी हिंदू नववर्ष को भूलती चली जा रही है।ऐसे में हम सभी का ये दायित्व है कि वे सिर्फ घर में पूजा-अर्चना तक सीमित न हों, बल्कि सनातन संस्कृति के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक और जागृत भी करें। हिन्दू नववर्ष की इस शोभायात्रा में शहर के करीब 50 हजार से अधिक भक्तो ने हिस्सा लिया।

जिन जिन मार्गों से शोभायात्रा निकली वहा लोगों ने उत्साह के साथ सम्मान करते हुए शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इतना ही नहीं प्रत्येक मार्ग के मुख्य चौराहे पर नाश्ता,पेयजल,आइसक्रीम,कोल्डड्रिंक इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button