वेंकटेश मंदिर से श्रीरामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा*

बिलासपुर –रामनवमी पर 6 अप्रैल रविवार की शाम 4.00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी बिलासपुर शहर की विगत 60 वर्षों से भी अधिक प्राचीन परम्परा के अनुरूप वेंकटेश मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

सुबह की आरती पश्चात 9.00 से भजन सेवा का कार्यक्रम होगा ठीक 12.00 बजे भगवान के जन्मलग्न के समय महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात भक्तों को भोजन की सेवा दी जाएगी। शाम 4.00 बजे मंदिर परिसर से भवन श्री राम की भव्य झांकी शहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी शोभायात्रा में मुख्य झांकी भगवान श्री रामचंद्र माता सीता और चारों भईया के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे साथ ही राम लक्ष्मण जी की यज्ञ रक्षा करते हुए झांकी,गोस्वामी तुलसीदास जी, अयोध्या के रामलला,नवदुर्गा की झांकी को सम्मिलित की गई है वीरांगनाओं द्वारा झांकियों के सम्मुख शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button