धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठन का हल्ला बोल……मस्तूरी में संचालित धर्मांतरण केंद्र पर पुलिस और हिंदू संगठन की छापामार कार्रवाई….

बिलासपुर–एक धर्म विशेष के द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण केंद्रों पर हिंदू संगठन एकजुट होकर छापामार कार्रवाई करते हुए इनके धर्मांतरण के मंसूबे को ध्वस्त कर रहा है।बिलासपुर के हिंदू संगठनो को शिकायत मिल रही थी कि शहर और ग्रामीणों अंचलों में चंगाई सभा के नाम पर भोले भाले हिंदू समाज के लोगों को लाकर धर्मांतरण कराया जाया रहा है।जहां इनको इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रलोभन देकर इन्हें ईसाई धर्म में धर्मांतरित किया जा रहा है।हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर गुरुवार को सिविल लाइन में छापामार कार्रवाई की तो वही शुक्रवार को मस्तूरी क्षेत्र में चल रहे एक घर में पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए इनके मंसूबे को ध्वस्त किया और भोले भाले ग्रामीण हिंदुओं को वहां से समझा कर उन्हें घर भेजा गया।हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में मस्तूरी पुलिस ने कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई ही।बीमारी ठीक करने का दावा मस्तूरी क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण के खेल में गांव के एक घर में बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों लोगों को बीमारी से ठीक करने का दवा करते हुए उनको यहां बुलाया गया था।इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने बताया कि यहां आने के लिए उनसे कहा गया कि सभी प्रकार की बीमारी को ठीक कर दिया जाता है।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।अफरा तफरीगांव के एक कमरे में चल रहे धर्मांतरण के इस सुनियोजित कार्यक्रम में जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो वहां पर मौजूद ग्रामीण लोग देखकर भागने लगे।वही बीमारी का इलाज कराने की बात कहते हुए इसमें शामिल होना बताए।धार्मिक पुस्तक बरामद चंगाई सभा के लिए आयोजित इस धर्मांतरण केंद्र में पुलिस ने कई धार्मिक पुस्तक को बरामद किया है।वही इन पुस्तकों के बीच में नाम लिखे कागज भी बरामद हुए है।इन सब को पुलिस ने जप्त कर आगे की विवेचना में।जुट गई है।

Related Articles

Back to top button