रिहायशी इलाके में निकला भारी भरकम अजगर सांप…रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगा अजगर

बिलासपुर–गुरुवार की रात में सघन आबादी वाले क्षेत्र गोंडपारा में एक बड़े से अजगर सांप के निकलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस खबर के बाद उस अजगर सांप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे और लोगो का बड़ा हुजूम उस जगह में जमा होते चला गया।बताया जा रहा की गोंडपारा मोहल्ले में लक्ष्मी स्पोर्ट्स के सामने काफी दिनों से बंद पड़े एक कांप्लेक्स की छत में अजगर सांप विचरण कर रहा था।जिस पर आस पास के लोगो की नजर उस पर पड़ी और यह खबर आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई।अजगर सांप निकलने की खबर कोतुहल का विषय बन गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने अजगर सांप को पकड़ने के लिए स्नेक्स रेस्क्यू टीम से संपर्क कर इसकी खबर दी।इस सूचना के बाद स्नेक्स रेस्क्यू टीम के लोग पहुंचे।और कांप्लेक्स की छत में घूम रहे अजगर सांप को पकड़ने की जुगत में लग गए।रेस्क्यू टीम के जवान छत में चढ़कर उसको पकड़ने का प्रयास कर ही रहे थे की वह अजगर सांप छत से सीधे नीचे नाली में जा गिरा।

जिसके बाद रेस्क्यू टीम नीचे आकर देखती है तो वह अजगर सांप नजर नहीं आया और नाली में कही जा छुपा।काफी समय से तक रेस्क्यू टीम इस अजगर सांप की खोजबीन करती रही लेकिन उसका कोई पता नही चला।रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगने से आस पास के लोग काफी चिंतित नजर आने लगे।रेस्क्यू टीम की असफलता से लोगो के माथे में सीकन और भय भी देखने को मिला।इतने बड़े और भारी भरकम अजगर की खबर से वैसे भी लोग हैरान थे और रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगा तो और चिंता का विषय बन गया।बताया जा रहा की यह अजगर काफी पुराना है और इसकी लंबाई लगभग दस से पंद्रह फिट आंकी जा रही है।स्थानीय लोगो का कहना की यह कांप्लेक्स काफी सालों से बंद पड़ा हुआ।बंद कारण यह अपना घर बना लिया है। और जिस तरह से यह कांप्लेक्स की छत में घूम रहा था।ऐसा लग रहा था,की इस जगह से वह परिचित है।और वह अक्सर यहां घूमता होगा और वापस अपने बिल में चले जाता होगा।लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नही आई है जिसमे अजगर के द्वारा किसी को हानि पहुंचाई हो।जबकि जहा पर अजगर सांप निकला है।वह सघन आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र है।रिहायशी के अलावा इस कामलेक्स के बाहर सड़क छाप कुत्ते और मवेशी बड़ी संख्या में यहां पर बैठे रहते।

Related Articles

Back to top button