
न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी एक मां बच्चे की कस्टडी और आरोपी पिता पर कार्रवाई की मांग
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक मां अपनी फरियाद और न्याय को लेकर धरने में बैठ गई।एक कलयुगी पिता ने अपनी बच्ची को हवस का शिकार बनाया इसके बाद मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।लेकिन न्याय की मांग को लेकर एक मां अभी भी दर बदर भटकने के लिए मजबूर हो रही है।दरअसल पूरा मामला बिलासपुर का है जहां शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने महिला धरने पर बैठ गई और न्याय की मांग करने लगी। धरने पर बैठी महिला का कहना है कि उसके पति ने 9 वर्षीय बेटी का बलात्कार किया, जिसके बाद बिलासपुर के सकरी थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की एफ आई आर के बाद आरोपी फरार है, लेकिन अब बेटी भी महिला को नहीं मिल रही है।दरअसल सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्ची को अपनी कस्टडी में रखा गया है।महिला का कहना है कि 164 के बयान के 2 महीने बाद भी सीडब्ल्यूसी बच्ची को मां के सुपुर्द नहीं कर रही है। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस हाथ बांधे बैठी है। बार-बार फरियाद के बाद भी बच्चे की कस्टडी ना मिलने के बाद महिला न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर ऑफिस के मेन गेट पर बैठ गई है।वहीं महिला का कहना है कि जब तक बच्चे की कस्टडी और आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो जाती वहां से नहीं उठेगी।